Rajsthan

कोरोना के लॉकडाउन में बंद रही ट्रेनों में से चार ट्रेन जोधपुर से शुरू होने जा रही हैं। इनके लिए गुरुवार से बुकिंग शुरू कर दी गई। जोधपुर से बांद्रा के लिए पहले दिन सर्वाधिक टिकट की बुकिंग हुई। इस ट्रेन में 332 यात्रियों ने सीट बुक करवाई। रेलवे ने इन ट्रेनों के जनरल कोच को भी सैकंड सीटिंग में तब्दील कर रिजर्वेशन शुरू किया है। इधर, रेलवे स्टेशनों व रेल भवनों में संचालित आरक्षण केंद्र भी खोलने जा रहा है।

पहले रेलवे ने केवल ऑनलाइन बुकिंग का ही प्रावधान किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से वेबसाइट पर टिकट बुकिंग में दिक्कत आने पर रेलवे बोर्ड की निदेशक (यात्री विपणन) शैली श्रीवास्तव ने सभी जोनल रेलवे को स्टेशनों पर बने रिजर्वेशन काउंटर खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जोधपुर सिटी स्टेशन के पास, बासनी, राइकाबाग, लूणी, पाली, सांभर, नावां सिटी, कुचामन, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, रेन, गोटन, बाड़मेर, जालोर, नागौर और जैसलमेर में शुक्रवार से रिजर्वेशन काउंटर खुल जाएंगे।

इसमें कहा गया कि जोनल रेलवे अपनी जरूरत के अनुसार काउंटर खोल सकते हैं। साथ ही स्टेशन पर काउंटर्स खोलने के बाद वहां कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना करना अनिवार्य होगा।
ट्रेन-02308, जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट
सैकंड सीटिंग
कुल सीट 78, रेलवे 3 जून से 20 जून तक रिजर्वेशन दे रहा है
सैकंड स्लीपर
कुल सीट 284, अभी 3 व 4 जून को आरएसी मिल रही है, बाकी दिन सभी सीटें खाली
थर्ड एसी
कुल सीट 55, 3 व 4 जून को आरएसी, बाकी दिनों में सीटें खाली हैं
सैकंड एसी
कुल सीट 19, 3 व 4 जून को आरएसी, अगले तीन दिन कम सीट उपलब्ध
ट्रेन-02477, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी
सैकंड सीटिंग
कुल सीट 1099, रेलवे 1 से 20 जून तक रिजर्वेशन दे रहा, अभी सभी सीटें खाली
एसी चेयरकार
कुल सीट 227, अभी सभी सीटें खाली
थर्ड एसी
कुल सीट 124, अभी सभी सीटें खाली
ट्रेन-02464, जोधपुर-सराय रोहिला संपर्क क्रांति
सैकंड सीटिंग
कुल सीट 204, रेलवे 2 जून से 20 जून तक रिजर्वेशन दे रहा, पहले दिन 61 ​सीट बुक
सैकंड स्लीपर
कुल सीट 78, 2 जून को सभी सीट बुक, 21 वेटिंग, 4 जून को आरएसी शुरू
सैकंड एसी
कुल सीट 30, 2 जून को वेटिंग 6 पहुंची, 4 को आरएसी, 5 जून को वेटिंग शुरू
फर्स्ट एसी
कुल सीट 7, 2, 4 व 6 जून को वेटिंग, बाकी दिन सीटें खाली
ट्रेन-02479, जोधपुर-बांद्रा सूर्यनगरी सुपरफास्ट
सैकंड सीटिंग
कुल सीट 360, 1 जून के लिए
4 सीट बुक, बाकी दिन सीटें खाली
सैकंड स्लीपर
कुल सीट 511, पहले दिन 221 सीट बुक, बाकी दिन के लिए अभी खाली
थर्ड एसी
कुल सीट 179, पहले दिन 84 सीट बुक, अगले सप्ताह के लिए आधी सीटें बुक हुईं
सैकंड एसी
कुल सीट 41, 1 जून के लिए 32 सीट बुक, अगले दिनों में सभी खाली
बताना होगा, जहां जा रहे, वहां कहां रहेंगे
रेलवे की ओर से शुरू की जा रही विशेष ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अब गंतव्य स्टेशन पर, जहां जाकर वे रुकेंगे, वहां का अपना पता देना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के फॉर्म में इसका ब्यौरा मांगा जा रहा है। रेलवे के मुताबिक यह यात्रियों के संपर्कों का पता लगाने के लिए किया जा रहा है। अगर किसी यात्री के बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिलती है तो उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में इससे मदद मिलेगी।
जोधपुर रेड जोन में, इसलिए अभी रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी
राजस्थान रोडवेज ने प्रदेश में सीमित बसों के संचालन की कवायद शुरू कर दी है। ये बसें 23 मई से चलेंगी, लेकिन जोधपुर जिला रेड जोन में होने और यहां कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ने के कारण यहां से बसों का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है।
जोधपुर से फ्लाइट का शिड्यूल तय नहीं, दिल्ली-मुंबई के बीच 3-4 फ्लाइट ही चलने की संभावना

कोरोना वायरस की महामारी के कारण बीते दो माह से बंद घरेलू उड़ानें शुरू करने का ऐलान तो हो चुका है, लेकिन डीजीसीए की ओर से अभी तक ये तय नहीं किया गया है कि किन शहरों से घरेलू फ्लाइट शुरू होगी। 25 मई से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा के बाद जोधपुर में भी इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन कितनी फ्लाइट संचालित होंगी, इसका शिड्यूल अभी नहीं मिला है। वहीं ऑनलाइन बुकिंग भी फिलहाल शुरू नहीं हुई है। एविएशन कंपनियां भी शिड्यूल का ही इंतजार कर रही हैं।
जोधपुर से फिलहाल दिल्ली और मुंबई के बीच तीन या चार फ्लाइट का ही संचालन होने की संभावना है। इधर, जोधपुर एयरपोर्ट निदेशक जीके खरे का कहना है कि हमने फ्लाइट संचालन को लेक तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन फ्लाइट का शिड्यूल तय नहीं हो सका है। इस बारे में मुख्यालय से ही शिड्यूल जारी होगा। शहर में लॉकडाउन शुरू होने के बाद घरेलू उड़ानें बंद कर दी गई थीं। अंतिम दिन गत 23 मई को जोधपुर से 6 फ्लाइट का ही संचालन हो सका था।

.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 trains started booking from Jodhpur, more booking for Bandra, Reservation counters will also open from today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xjve91
via IFTTT

About the Author

में एक स्टूडेंट हु जो इस वेबसाइट का फाउंडर और कंटेंट राइटर हु और में राजस्थान से हु में कंटेंट राइटिंग पिछले 4 सालो से कर रहा हु और आपको मेरा कंटेंट पसनद आये तो कमेंट और शेयर करे और आप भी कंटेंट लिखवाना चाहते हो तो कांटेक्ट करे धन्यवाद

Post a Comment

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.